अयोध्या : भाजपा से बगावत कर बाबा ने पत्नी को मैदान में उतारा, संगठन पर भड़के

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । नगर निगम से महापौर पद के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे भाजपा नेता व मित्रमंच के राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक बाबा ने आखिरकार सीधी बगावत कर दी है। महापौर पद पर पत्नी अनीता पाठक को उतार कर उन्होंने संगठन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। बता दें कि श्री पाठक विगत छह महीने से नगर निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय थे। बुधवार को यहां भाजपा नेता शरद पाठक बाबा ने साफ कर दिया कि वह चुनावी मैदान से नहीं हटेंगे। मेयर पद के लिए वह अपनी धर्मपत्नी का नामांकन पहले ही करा चुके थे।

उन्होंने भाजपा संगठन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता को मेयर का टिकट दे दिया गया और पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में रहते हुए वर्तमान भाजपा प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के शीर्ष नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। उनका आरोप कि इस बार पार्षद के टिकट में भी खेल किया गया है। पुराने कार्यकर्ताओं के समर्पण की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। कहा कि पूरी गंभीरता के साथ जनता के बीच जाकर प्रचार किया जा रहा है। श्री पाठक ने कहा कि वह निरंतर जनता के बीच में बने हैं।

ये भी पढ़ें - अमेठी : ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल

संबंधित समाचार