लखनऊ : प्राणि उद्यान में वृद्ध तेंदुआ अशोका का निधन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के बीमार एवं वृद्ध तेंदुआ अशोका का बुधवार सुबह निधन हो गया। उसे पिछले 13 दिनों से आईवी फ्लूड पर रखा गया था। प्राणि उद्यान के निदेशक वीके मिश्र ने बताया कि अशोका का इलाज पिछले कई महीनों से चल रहा था। उसे जीवन रक्षक दवाईयां भी दी जा रही थीं। उसे वन्यजीव चिकित्सालय में ही रखा गया था। वन्यजीव चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों का पैनल उसकी देख रेख कर रहा था। मृत्यु के उपरांत वन्यजीव चिकित्सकों के पैनल द्वारा तेंदुआ अशोका का शवविच्छेदन किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्राणि उद्यान में चार नर एवं सात मादा सहित कुल 11 तेंदुआ हैं।

किशन और कजरी का हो चुका है निधन
साल 2023 नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के लिए बड़े उतार-चढ़ाव लेकर आया है। हाल ही में नर बाघ किशन एवं कजरी की मौत हुई थी। वहीं प्राणि उद्यान के सुपर स्टार चिम्पांजी जैसन की मौत को भी अभी एक साल नहीं गुजरा है।

ये भी पढ़ें - हरदोई में बच्चों ने की अपील - परिषदीय स्कूल में पढ़ाओ, फिजूलखर्ची बचाओ
   

संबंधित समाचार