LDA In Action : कालोनी का निर्माण ध्वस्त, निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स सील
अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने मोहनलालगंज-पीजीआई क्षेत्र में कालोनी का निर्माण ध्वस्त कर दिया। साथ ही गुड़म्बा में एक निर्माणधीन कॉम्पलेक्स सील कर दिया। जो बिना मानचित्र कराए बनाया जा रहा था।
बुधवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर टीम ने पुलिस बल के साथ अभियान चलाया। जोन-2 में पीजीआई थानाक्षेत्र के कल्ली पश्चिम में लगभग 12,650 वर्गमीटर क्षेत्रफल में गलत तरह से कॉलोनियां विकसित करना पाया। कार्य प्रॉपर्टी डीलर सूरज वर्मा, बाबादीन व अन्य द्वारा कराया जा रहा था। जो जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह मामला मंडलायुक्त न्यायालय से खारिज किया गया था।
इसी तरह मोहनलालगंज के पुरसैनी में लगभग 10 बीघा जमीन पर बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए पिंकू शुक्ला द्वारा कालोनी विकसित की जा रही थी। यह निर्माण भी ध्वस्त कर दिया। इधर, जोन-5 में जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने गुड़म्बा के आदिल नगर में मो. इमरान अली व अन्य द्वारा 371 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बिना मानचित्र बेसमेंट व भूतल पर दुकानें बनाने पर कॉम्पलेक्स सील कर दिया। श्रद्धा ने बताया कि कई बार रोकने के बावजूद चोरी-छिपे निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
ये भी पढ़ें - बहराइच: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर का पाइप फटने से मकान में लगी आग
