सुल्तानपुर : 422 पीठासीन व मतदान अधिकारी ( प्रथम ) को दिया गया प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुल्तानपुर । निकाय चुनाव को लेकर शहर के राजकीय इंटर कालेज में गुरुवार को पीठासीन व मतदान अधिकारी ( प्रथम ) को दो पाली में प्रशिक्षित किया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों से कहा कि इस प्रशिक्षण में आप सभी मतपेटी को खोलना, बंद करना व सील करने की प्रक्रिया को विधिवत सीख लें, जिससे मतदान दिवस में कोई समस्या न आए। डीएम ने मतदान सामग्री कक्ष का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक सामग्री का बारीकी से अवलोकन किया और जरूरी दिशा निर्देश दिया।

जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि पांच कमरों में स्मार्ट टीवी लगाकर पीपीटी व वीडियो के माध्यम से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी मतपत्रों के पीछे अनिवार्य रूप से सुभिन्नक चिह्न की मुहर लगा कर हस्ताक्षर करेंगे। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्त ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों से प्रश्न-उत्तर करते हुए दोहरा संवाद किया गया। उन्होंने मतदान कार्मिकों से कहा कि रिसीट मेमो के अनुसार ही लिफाफे तैयार करेंगे। इससे संग्रहण स्थल पर सामग्री जमा करने में आसानी होगी। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पांडेय ने मतपत्र लेखा तैयार करने पर डेमो देते हुए बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद अध्यक्ष व सदस्य पद का मतपत्र लेखा अलग-अलग तैयार करके एक-एक प्रति मतपेटी के साथ बांध देंगे। एक-एक प्रति लिफाफे में रखकर संग्रहण स्थल पर जमा करेंगे।

स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी रवानगी स्थल पर ही प्राप्त सामग्री का मिलान परिशिष्ट 25 की सूची से करना है। यदि कोई सामग्री नहीं है तो उसको वहीं पर ही प्राप्त कर लें। प्रशिक्षण की व्यवस्था देख रहे डा. जनार्दन राय ने बताया कि प्रथम पाली में 211 पीठासीन व द्वितीय पाली में 211 मतदान अधिकारी प्रथम तथा 20 महिला कार्मिक पिंक बूथ के लिए प्रशिक्षित किया गया। कंट्रोल रुम की व्यवस्था में प्रशासनिक अधिकारी इम्तियाज व भानु श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में रणवीर सिंह, डा हरिओम त्रिपाठी, शशांक शेखर सिंह, शरद चतुर्वेदी, शैलेष मौर्य, डा. एनपी सिंह, रणधीर सिंह, विनय प्रजापति, प्रदीप भार्गव, जगन्नाथ रावत आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : भाकियू को गांव-गांव तक पहुंचाने का लिया संकल्प

संबंधित समाचार