गौतमबुद्ध नगर: नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर में थाना फेस-3 क्षेत्र के एक युवक को अंशकालिक (पार्ट टाइम) नौकरी दिलाने का झांसा देकर अज्ञात साइबर ठगों ने उससे 3.66 लाख रुपये ठग लिये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर नोएडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर 66 स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाले रंजीत कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उन्हें मोबाइल पर संदेश (मैसेज) मिला था। 

उन्होंने कहा कि संदेश में इसे भेजने वालों ने बताया था कि घर बैठे अंशकालिक नौकरी करने से उन्हें मोटा मुनाफा होगा। कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनको एक वेबसाइट से जोड़ा और शुरुआती दौर में काम पूरा करने पर उन्होंने कुछ पैसे भी दिए। 

कुमार के मुताबिक इसके बाद आरोपियों ने कहा कि अगर ज्यादा पैसे कमाने हैं तो ज्यादा पैसे निवेश करने होंगे। कुमार ने बताया कि झांसा देकर आरोपियों ने कई बार में उनसे करीब 3,66,000 रुपये ले लिये। इसके बाद उन्हें पता चला कि आरोपी उनके साथ ठगी कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या निकाय चुनाव: भाकपा ने किया सपा मेयर प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान

संबंधित समाचार