अमेठी : भारी मात्रा में गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अमेठी । जनपद में “नशा मुक्त अभियान” चलाया जा रहा है। गौरीगंज थाना क्षेत्र के निरीक्षक राजेश कुमार वा निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखविरों की सूचना पर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों तस्कर अलग अलग जगह के रहने वाले हैं, विशू उमराव पुत्र घुचऊराम रांची का रहने वाला है, गंगा प्रसाद गिरि पुत्र स्व. गिरजा शंकर गिरि निवासी प्रतापगढ़ का और संदीप गिरि पुत्र रामलखन गिरि अमेठी का रहने वाला है।

इन सबको टिकरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास अन्नी बैजल गांव के मोड़ से 01:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 18.4 किग्रा गांजा बरामद हुआ है। वहीं अब गौरीगंज थाना क्षेत्र की पुलिस पूछताछ और उचित कार्यवाही कर रही है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त गंगा प्रसाद गिरि ने बताया कि हम लोगों ने विशु उमराव से संपर्क कर झारखण्ड से गांजा मंगवाया था। जिसको अमेठी में संतोष गिरि के द्वारा व गौरीगंज में मेरे द्वारा बेंचा जाना था। हम लोग उसी माल का आदान प्रदान कर रहे थे।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : जांच कर लौटी टीम तो प्रधान पुत्रों की हुई जमकर पिटाई

संबंधित समाचार