सुलतानपुर : जांच कर लौटी टीम तो प्रधान पुत्रों की हुई जमकर पिटाई
अमृत विचार, सुलतानपुर । ग्राम पंचायत की जांच में आए डीपीओ के जाने के बाद कुछ लोगों ने प्रधान पुत्रों की लाठी डंडे से पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रधान पति की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत निवासी जितेंद्र कुमार जायसवाल ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पत्नी नीलम देवी फतेहपुर संगत की ग्राम प्रधान हैं। गुरुवार को डीपीओ ग्राम पंचायत में जांच पड़ताल करने आए थे।
जांच कर जब डीपीओ चले गए तो शाम करीब 04 बजे गांव के ही राहुल सिंह, रोहित सिंह, सुधांशु सिंह, हिमांशु सिंह, दुर्गेश सिंह, अमन सिंह, गोसाईगंज के निवासी अजय जायसवाल, सुरेश विश्वकर्मा आदि लोगों ने मेरे पुत्र सूरज व प्रिंस को गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडे से मारने लगे। जिसमें प्रिंस व सूरज को काफी चोटें आई हैं। जाते जाते उक्त लोगों ने धमकी भी दी कि अगर थाने पर जाओगे तो जान से मार देंगे। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि प्रधान पति की तहरीर पर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : मतदान व मतगणना के दिन प्रत्याशी नहीं कर सकेंगे वाहनों का उपयोग
