मुरादाबाद : 'गुड बाय गाइज... यह मेरा आखिरी वीडियो', पोस्ट शेयर करते हुए मुस्कान ने दिए थे खुदकुशी के संकेत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो को लेकर परिजन चुप्प, पुलिस को सच की तलाश

मुरादाबाद, अमृत विचार। मौत को गले लगाने से पहले फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म 59 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें मुस्कान ने खुदकुशी करने के संकेत भी दे दिए थे। मुस्कान के परिजन व करीबी होनहार बेटी के मन का मलाल भांप नहीं सके। प्रतिफल रहा कि मुस्कान ने मौत को गले लगा लिया। 
 
मुस्कान सोशल मीडिया पर सक्रिय थी। इंस्टाग्राम पर मुस्कान नारंग 99 नाम से उसने अपनी आइडी बनाई थी। गुरुवार को कार ड्राइविंग के दौरान मुस्कान ने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद वीडियो में मुस्कान अपने फालोअवर को संबोधित कर रही है। वीडियो की मदद से मुस्कान ने कहा कि ( हाय गाइज...तो आज ए मेरी आखिरी वीडियो होगी। इसके बाद शायद आप मुझे देख न पाएं। लोग बोलते हैं कि अपने प्राब्लम शेयर करो। शेयर करने से सब कुछ सही हो जाता है। बट ऐसा कुछ नहीं है। मैनें बहुत कोशिश की। सबको समझाने की कोशिश की।

https://www.instagram.com/p/CrieQDThW0H/


 
बहनों को, पैरेंट्स को, दोस्तों को, लेकिन सब उल्टा मुझे समझाने लगे। जो मैं आज कर रही हूं सब, सब अपनी मर्जी से कर रही हूं। इसमें कोई इन्वालमेंट नहीं है किसी का। तो आप प्लीज किसी और को ब्लेम न करें। मेरे जाने के बाद। मतलब लोग बोलते हैं कि तुम में सेल्फ कान्फिडेंस नहीं है। तुम में ए नहीं है, तुममे वो नहीं है। बहुत सेल्फ कान्फिडेंस है यार मुझमें। बहुत ज्यादा। आज निकल गई हूं चाबी ले के। बहुत समझाया सबको चला लूंगी गाड़ी। कोई नहीं मानता। सीट बेल्ट लगा ली है और चाबी लगा रही हूं.... ) 

वीडियो के बावत परिजनों से जानकारी हासिल करने की कोशिश हो रही है। फिलहाल मृतका के परिजन पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे। पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि मुस्कान नारंग ने आखिरकार आत्मघाती कदम क्यों उठाया? अर्पित कपूर, सीओ सिविल लाइंस

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : फैशन डिजाइनर ने बेड रूम में फंदे से झूलकर दे दी जान

संबंधित समाचार