Rudrapur News: एसएसपी ने दिये सख्त आदेश, मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाएं ब्रेक 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक एसएसपी मंजूनाथ टीसी की अध्यक्षता में हुई। इसमें एसएसपी ने जिले भर के सीओ, थाना, चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी पर ज्यादा फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपराध पर नियंत्रण को मंथन किया गया। इस दौरान 21 अधिकारी एवं कार्मिकों को बेहतर कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया।

अपराध समीक्षा बैठक में शनिवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम, कानून व्यवस्था कायम करने, शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर गुंडा, गैंगस्टर और 107-116 सीआरपीसी की कार्रवाई करने, एनबीडब्लू के नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराने, साइबर अपराधों में त्वरित कार्रवाई करने, लंबित मामलों एवं विवेचनाओं का निस्तारण करने के आदेश दिए। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: रंगदारी मामले की साइबर सेल ने शुरू की जांच, सर्राफा व्यापारियों से आतंकी अर्शदीप के नाम से की थी मांग

 

इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए होमगार्ड की तैनाती करने, हथियार युक्त गश्त करने, बीट पुलिसिंग में सुधार लाने के भी आदेश दिए। एसएसपी ने अपराधों का अनावरण, थाना इलाके में सराहनीय कार्य करने पर 21 अधिकारियों व कर्मचारियों को एम्प्लॉई ऑफ द मंथ व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, सीओ अनुषा बडोला, सीओ ओम प्रकाश शर्मा, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Khatima News: हादसे के आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, टोल प्लाजा के पास हुआ था हादसा

संबंधित समाचार