Jaspur News: जान से मारने की धमकी देने वाले खिलाफ रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जसपुर, अमृत विचार। पुलिस ने पड़ोसी को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

कोतवाली अंतर्गत गांव बगीची निवासी साहब सिंह पुत्र महल सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसका एक पड़ोसी इंग्लैंड में रहता है। वह जब भी इंग्लैंड से आता है तो गांव वालों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। 

आरोप लगाया कि उसने 26 अप्रैल को उसके साथ गाली गलौज की। अगले दिन 12 बजे अपना लाइसेंसी पिस्टल लेकर उसके घर के सामने आया और उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: एसएसपी ने दिये सख्त आदेश, मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाएं ब्रेक 

संबंधित समाचार