हल्द्वानी: उत्कृष्ट शोधकार्य के लिए मिली डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने आकांक्षा टम्टा पिथौरागढ़ को उनके शोधकार्य, उत्तराखंड के उपन्यास साहित्य में दलित चेतना विषय पर डॉक्टर ऑफ फ़िलासफ़ी (Ph.D.) की उपाधि प्रदान की। आकांक्षा ने अपना शोधकार्य प्रो. प्रभा पंत, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, एम. बी. पी.जी. कॉलेज, हल्द्वानी के निर्देशन में सम्पन्न किया। इस सुअवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बनकोटी, प्रो. प्रभा पंत, हिंदी विभाग के प्राध्यापकों तथा कुमाऊं विश्विद्यालय ने हर्ष व्यक्त करते हुए, आकांक्षा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
