ईरान-इराक के नेताओं ने सहयोग को मजबूत करने का लिया संकल्प 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

राशिद ने नशीले पदार्थों के व्यापार से लड़ने के क्षेत्र में ईरान के साथ अधिक सहयोग का आह्वान किया

तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खमेनेई ने राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और इराक के राष्ट्रपति अब्दुल लतीफ राशिद के साथ बातचीत में दोनों देशों के बीच सहयोग का विस्तार पूर्व में हस्ताक्षरित द्विपक्षीय समझौतों पर क्रियान्वयन द्विपक्षीय पक्षों के हितों को पूरा करता है। खमेनेई ने दोनों नेताओं के साथ हुयी एक बैठक में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इराक की प्रगति और समृद्धि ईरान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए ईरान इराक के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और इसे और प्रगति करते देखना चाहता है। 

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच एकता बाहरी राजनीतिक कारकों से प्रभावित नहीं हो सकती है इसलिए हमें द्विपक्षीय संबंधों की रक्षा करनी चाहिए और इसे आगे बढ़ाने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। इराकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध निरंतर और मजबूत रहे हैं। 

इससे पहले  रायसी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि ईरान और इराक के बीच रणनीतिक संबंध हैं और  राशिद के नेतृत्व वाले इराकी द्विपक्षीय संबंधों को और विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे, पानी, बिजली, गैस और ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत किया जाएगा।  राशिद ने नशीले पदार्थों के व्यापार से लड़ने के क्षेत्र में ईरान के साथ अधिक सहयोग का आह्वान किया। 

ये भी पढ़ें :  Sudan Crisis : सूडान से अपने नागरिकों को निकालने में जुटा अमेरिका, 200 से 300 अमेरिकियों को सुरक्षित स्थल ‘पोर्ट सूडान’ पहुंचाया

संबंधित समाचार