पीएम श्री योजना : बरेली में 15 स्कूल बनेंगे रोल मॉडल, आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस
शासन ने चयनित स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मांगा प्रस्ताव
बरेली, अमृत विचार। पीएम श्री योजना के तहत जनपद के 15 परिषदीय विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाएंगे। ये स्कूल रोल मॉडल होंगे। शासन ने चयनित स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग से प्रस्ताव मांगा है। बीते दिनों जिले से शासन को 34 स्कूलों की सूची भेजी गई थी। अफसरों का दावा है कि दिसंबर तक चयनित स्कूलों में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। इसके लिए बीएसए की ओर से प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा रहा है।
ये होंगी पीएम श्री स्कूलों में सुविधाएं
पीएम श्री के लिए चयनित स्कूलों में हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था, खेल मैदान, रोजगार परक शिक्षा और इंटर्नशिप की सुविधा होगी। इन स्कूलों में छात्र महीने में 10 दिन बिना बैग के आएंगे। सभी छात्रों की जानकारी पीएम श्री पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। आईआईटी की तर्ज पर पीएम श्री स्कूल अन्य सरकारी स्कूलों के लिए रोल माडल होंगे। इनके छात्र हैकथान, सर्वे, विज्ञान और गणित के प्रोजेक्ट आदि में भी हिस्सा ले सकेंगे।
कई बिंदुओं पर मांगी गई थी जानकारी
योजना के तहत कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी, जैसे स्कूल के पास खुद का भवन है या नहीं, स्कूलों में पर्याप्त कक्ष संख्या, पुस्तकालय, खेल मैदान, शौचालय, पढ़ने वाले बच्चों की संख्या आदि।
चयनित स्कूल
यूपीएस डीगोई, सुल्तानपुर, दलेल नगर, लक्ष्मणपुर, दंडिया नवाजिस अली, सैदपुर, रहपुरा गनीमत, किशुर्रा, खानपुर, मानपुर चिकटिया, पीएस भीखमपुर, मनकरा, धरौरा, टिगरा खानपुर, बाली।
शासन स्तर पर चयनित स्कूलों में आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। कई मानकों के आधार पर इस योजना के अंतर्गत स्कूलों का चयन हुआ है-विनय कुमार, बीएसए।
ये भी पढ़ें- बरेली : दबाव में युवा... NEET से पहले परफॉर्मेंस एंग्जाइटी से पार पाने की चुनौती
