मुरादाबाद: श्मशान और कब्रिस्तान की बात करती है भाजपा- संजय सिंह
कुंदरकी, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हुए केवल ध्रुवीकरण का काम करती है। विकास और महंगाई पर कोई बात ही नहीं करना चाहती। हाथरस और उन्नाव जैसे कांड मौजूदा सरकार के समय में हुए हैं। जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह नगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पार्टी से प्रत्याशी हज्जन नसीमा बेगम के लिए नगरवासियों से वोटों की अपील की। वह जनसभा में भीड़ देखकर गदगद हो गए। कहा कि अगर उनकी पार्टी का चेयरमैन बनता है तो नगर में हाउस टैक्स, पानी का बिल, पुराना टैक्स माफ कर दिया जाएगा।
नगर पंचायत की एक अपनी एंबुलेंस नगर में मौजूद रहेगी। नगर के पानी को लेकर लाइन पर हो रहे जलभराव की निकासी का विशेष इंतजाम किया जाएगा। नगर में एक स्कूल भी बनवाया जाएगा, जिसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 450 का सिलेंडर अब 1100 रुपये में मिल रहा है।
सरसों का तेल जो 60 से बढ़कर 200 रुपये के करीब पहुंच चुका है। राज्य सभा सांसद ने कहा कि भाजपा केवल हिंदू, मुस्लिम की बात करते हुए आपस में लड़ाने का काम करती है। महंगाई पर कोई बात नहीं करना चाहती है। उन्होंने चेयरमैन पद प्रत्याशी के पति हाजी मोहम्मद यूसुफ उर्फ कल्लू प्रधान, मोहम्मद यूनुस के साथ भारी संख्या में समर्थकों के साथ नगर में मार्च किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर हैदर, जिलाध्यक्ष नजरुद्दीन मलिक, जिला प्रवक्ता हसन अरफी, महासचिव राशिद सैफी, रविन्द्र भाटिया, अनिल विशनोई, राहिल पाशा, मोहम्मद सलमान आदि उपस्थित रहे।
