बरेली : SBI ने बदले ATM से नकदी निकालने के नियम, अब ऐसे निकाल पाएंगे रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम से निकासी के नए नियम लागू किए है। नए नियमों के तहत अब एटीएम पर लेनदेन बगैर ओटीपी डाले नहीं होगा। ओटीपी डालने के बाद ही लेनदेन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

बैंक अधिकारियों के अनुसार कैश निकालते वक्त ग्राहकों को लेनदेन पूरा करने के लिए एटीएम पर ओटीपी डालना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि वह वैध एटीएम यूजर है। ओटीपी प्रणाली जनित (सिस्टम जेनरेटेड) चार अंकों की संख्या है जो बैंक ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजेगा। यह ओटीपी नकद निकासी को प्रमाणित करेगा और सिर्फ एक लेनदेन के लिए मान्य होगा। 

बता दें कि बैंक ने दो साल पहले भी ओटीपी आधारित नकद निकासी सेवा शुरू की थी। इसमें दस हजार रुपये से ज्यादा के लेनदेन के लिए ओटीपी अनिवार्य किया गया था। रीजनल मैनेजर मनीष सिंह ने बताया कि एसबीआई मुख्यालय की ओर से ग्राहकों के खाते की सुरक्षा के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। इसके साथ बैंक की ओर से लगातार ग्राहकों को उनकी सुरक्षा के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली : जनता के मुद्दों पर भटकाने का काम करती है भाजपा- संजय सिंह

संबंधित समाचार