सेना का हेलीकॉप्टर किश्तवाड़ जिले में क्रैश, तीन लोग थे सवार
जम्मू। सेना का एक हेलीकॉप्टर बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में वन क्षेत्र में दुर्घनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दुर्घटना में हताहत होने वालों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना मारवाह इलाके में हुई। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि तलाश अभियान चल रहा है, विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
ये भी पढे़ं- पहलवानों का प्रदर्शन: हाथापाई की घटना पर चर्चा के लिए ‘आप’ ने बुलाई विधायकों, पार्षदों की बैठक
