लखनऊ: निकाय चुनाव में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी ने किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव जारी है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए लोग अपील कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी आज निकाय चुनाव में अपना मतदान किया। वहीं मतदान करने के बाद उन्होंने आवाम से वोट डालने की अपील की।

मौलाना रशीद फिरंगी महली ने अपील करते हुए कहा कि अपने वोट डालने की जो बुनियादी संवैधानिक जिम्मेदारी है उसको जरूर अदा करें और एक जिम्मेदार शहरी होने का सबूत दें। उन्होंने आगे कहा कि राजधानी लखनऊ में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान किया जाए। मतदान करेंगे तभी जो प्रत्याशी है वो जीतकर हमारी समस्याओं को दूर करने का काम करेगा।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: सपा मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण, जीत का किया दावा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज