लखनऊ: सपा मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण, जीत का किया दावा
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है। लोग अपने घरों से निकलकर अपना मतदान कर रहे हैं। वहीं राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी भी अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा ले रहे है। बता दें कि राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा माल एवेन्यू स्थित एक वीवीआईपी मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद का सूरज निकलने वाला है। लखनऊ के मतदाताओं का प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत का दावा भी किया है।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी जनता से एक ही अपील सब लोग घर में न बैठे बाहर निकले और अपने वोट की ताकत को आजमाए। क्योंकि उनका वोट बदलाव का वोट होगा। उनके वोट से शहर की शक्ल बदलेगी और शहर पहले की तरह खूबसूरत, स्वच्छ, स्वस्थ और सांस्कृतिक शहर बनेगा। साथ ही दुनिया के नक्शे में पहले की तरह जगमगाता,चमकता दमकता शहर होगा।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: BSP सुप्रीमो मायावती ने नगर निकाय का किया मतदान, वोट डालने के बाद किया बड़ा दावा
