बलिया : बाइक सवार युवक की साइकिल सवार से हुई टक्कर, बाइक सवार की ईलाज के दौरान हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बलिया । पकड़ी थाना क्षेत्र के उससा गांव से मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बुधवार की देर शाम अपने घर वापस जा रहे बाइक सवार युवक उससा चट्टी के पास साइकिल सवार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को वहाँ मौजूद लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गये। लेकिन युवक की गंभीर स्थिती को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। उसे मऊ लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

उभांव थाना क्षेत्र के मझौवां गांव के रहने वाले बृजेश राजभर (35) पुत्र स्व. गोबर्धन राजभर अपने घर से बुधवार को बाइक से पकड़ी थाना क्षेत्र के उससा गांव निवासी अपने फूफा के घर तिलकोत्सव में गये हुए थे। बुधवार की देर शाम बाइक से वापस लौट रहे थे तभी पकड़ी थाना क्षेत्र के उससा चट्टी के करीब बाइक साइकिल से टकरा गई। उसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उनका इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया गया, गंभीर स्थिती को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। परिजनों एवं अन्य सहयोगियों की मदद से उन्हें मऊ ले जाया जा रहा था लेकिन गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : एसडीएम के आदेश पर दर्ज हुई सरकारी कार्य में बाधा और धमकी की रिपोर्ट

संबंधित समाचार