बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, कहा- कलेक्टर से कप्तान तक को पीट देते थे सपाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को प्रबुद्ध जन सम्मेलन में कांग्रेस और सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। डिप्टी सीएम बरेली नगर निगम के महापौर प्रत्याशी उमेश गौतम के समर्थन में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आईएमए हाल में बोल रहे थे। 

कर्नाटक में चुनाव के दौरान बजरंग दल को बैन करने को लेकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस देश को किस दिशा में लेकर जा रही है। हमारे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के नाम से बनी बजरंग दल पार्टी को बैन करना कांग्रेस की विचारधारा को बताता है। 
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि यूपी में 2017 से पहले क्या स्थिति थी यह किसी से छिपी नहीं है। शहर-शहर गुंडे माफियाओं का राज होता था। प्लाट पर कब्जा करते थे व्यापारियों से वसूली होती थी। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कप्तान से लेकर सिपाही और लेखपाल से लेकर कलेक्टर तक सुरक्षित नहीं थे। सफाई उन को पीट दिया करते थे। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का सपा पर हमला यहीं पर नहीं रुका। 

उन्होंने सामने बैठी कुछ महिलाओं से सवाल पूछते हुए कहा कि तब शाम को 5 बजते ही लोगों को अपनी बहन, बेटियों की चिंता होने लगती थी। लोग फोन करके पूछने लगते थे कि कहां हैं, लेकिन आज किसी के माई के लाल की हिम्मत नहीं कि किसी बहन, बेटी को बुरी नजर से देख तक ले। माफिया को व्हीलचेयर पर लाने का काम हमारी सरकार ने किया है, उन माफियाओं को जिन्होंने सपा ने माननीय बनाया है। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कई अन्य मुद्दों को लेकर भी सपा सरकार पर हमला बोला। इस दौरान सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, कैंट विधायक, आंवला विधायक, बिथरी चैनपुर विधायक समेत काफी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव अराजकता फैलाने वालों पर रखें कड़ी निगाह, करें तत्काल कार्यवाही

संबंधित समाचार