बरेली: वार्ड 38 के बाशिंदे मान चुके नारकीय जिंदगी है जीना, कूड़े का ढेर तो कहीं झूलते तार बने मुसीबत 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में हुए सर्वे में कहने को बरेली को स्मार्ट सिटी में पांचवां पायदान मिला है।लेकिन हालात की बात कही जाए तो कई वार्ड ऐसे हैं जहां के लोगों की जिंदगी नाकरीय है। हम बात कर रह हैं वार्ड 38 की, तो यहां स्मार्ट सिटी के दावे हवा-हवाई होते दिखाई देते हैं। विकास के नाम पर यहां कूड़े का पहाड़ उससे निकलने वाली बदबू यहां के लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा बन गई है, जिसमें जीने को यह लोग मजबूर हैं।

निकाय चुनाव में इस बार फिर बाकरगंज में कूड़े का ढेर चुनावी मुद्दा बना हुआ है। यहां लंबे समय से नगर निगम का कूड़ा पड़ रहा है। जिस कारण कूड़े का पहाड़ बन गया है। हालांकि इसके निस्तारण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन वह भी कछुआ चाल से। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें अब उम्मीद नहीं है कि बाकरगंज में कूड़े के पहाड़ से लोगों को निजात मिल सकेगी। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा मान लिया है। 

बाकरंगज के महबूबनगर व अफसर नगर के लोगों का कहना है कि सड़क न पड़ने से बरसात के समय में रास्ते से निकलना मुश्किल होता है। लोगों ने पैसे एकत्र कर विद्युत के पोल न होने से बल्लियों पर तारों को लटका रखा है, इसको लेकर कई बार वह अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का आज तक समाधान नहीं हुआ।

मौत हर समय उन लोगों के सिर पर मंडराती है। वहीं नालियां चोक होने से क्षेत्र में मच्छरों का आतंक है, जिस कारण उन लोगों की रातों की नींदे तक हराम है। वोट के समय नेता आते हैं और उन्हें सपने दिखा कर चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, कहा- कलेक्टर से कप्तान तक को पीट देते थे सपाई

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई