लखनऊ : वन विभाग की पहुंच से दूर लकड़बग्घा, लोगों में भय व्याप्त
लखनऊ, अमृत विचार । अवध वन प्रभाग के लखनऊ रेंज स्थित काकोरी ब्लाक के नरौना ग्राम में लकड़बग्घा दिखे एक महीना से भी ज्यादा का समय बीत गया। लोगों के अंदर अभी तक भय व्याप्त है। लेकिन वन विभाग की टीम उसे खोज नहीं पाई है। बताते चलें कि बीते दो अप्रैल को वन विभाग की टीम को हिंसक जानवर दिखने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने लकड़बग्घा के पदचिन्ह होने की पुष्टी की थी। किंतु लकड़बग्घा अभी तक वन विभाग की पहुंच से बाहर है।
अवध वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ रेंज की टीम द्वारा लकड़बग्घा को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए लगी हुई है। किसी भी आकस्मिक स्थिति में उप प्रभागीय वनाधिकारी हरी लाल से उनके 9838016560, 7839434892 एवं लखनऊ रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी जेपी गुप्ता से उनके 9415724815, 7839434287 के साथ वन विभाग के कंट्रोल रूप में 0522-2716723 में सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : हज यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में
