राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे Joshua Little, गुजरात टाइटंस के लिए आगामी कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे
नई दिल्ली। आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने के लिए स्वदेश लौट गए हैं और वह गजरात टाइटंस की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को बांग्लादेश के खिलाफ नौ मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आयरलैंड की टीम में शामिल किया गया है।
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम राठौड़ ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, हम जोश को शुभकामनाएं देते हैं जो वनडे में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए वापस लौट रहे हैं। उन्होंने अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया और वह वनडे श्रृंखला समाप्त होने के बाद फिर से गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़ेंगे।
निजी कारणों से स्वदेश लौटे नॉर्खिया
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज आनरिक नॉर्खिया आकस्मिक परिस्थितियों में स्वदेश लौटने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के विरुद्ध शनिवार को होने वाले आईपीएल मैच से बाहर हो गये हैं। कैपिटल्स ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आनरिक नॉर्खिया को आकस्मिक निजी कारणों से शुक्रवार रात दक्षिण अफ्रीका के लिये रवाना होना पड़ा। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। कैपिटल्स इस समय आईपीएल अंक तालिका में छह अंकों के साथ दसवें स्थान पर है। आरसीबी और कैपिटल्स के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम पर शाम 7:30 से खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : केकेआर टीम के कप्तान नितीश राणा की पत्नी से दुर्व्यवहार, एक व्यक्ति गिरफ्तार
