बस्ती : आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । चौधरी चरण सिंह फील्ड हॉस्टल खौरहवा कालोनी में शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। वक्ताओं ने उन्हें कृषि और किसानों के प्रति आजीवन समर्पित रहने वाला शख्स बताया।

राष्ट्रीय लोकदल के मंडल अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के नेतृत्व में इकट्ठा हुए लोगों ने चौधरी अजीत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। आरएलडी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी ने कहा चौधरी अजीत सिंह आजीवन किसानों के हित की लड़ाई लड़े। मंडल अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा कि गांव गरीब और खेती किसानी चौधरी अजीत सिंह की राजनीति के केंद्र बिंदु थे। उनके सुपुत्र जयंत चौधरी भी खेती और किसानी को देश का मजबूत आधार स्तंभ मानते हैं। कार्यक्रम में अरुणेंद्र पटेल, राय अंकुरम श्रीवास्तव, शिवकुमार गौतम, सुजीत कुमार शुक्ल, बब्बू चौधरी, लालचंद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : ई-रिक्शा और कार में भिड़ंत, महिला की मौत दो बच्चे घायल

संबंधित समाचार