संत कबीर नगर : नीलमणि ने कहा - नवगठित नगर पंचायत का विकास सिर्फ भाजपा से ही सम्भव

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, संत कबीर नगर । जिले की नव गठित नगर पंचायत हैंसरबाजार धनघटा में भारत प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों से विजई होंगी। उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हैंसरबाजार धनघटा को नगर पंचायत बनाने की मांग दशकों से की जा रही थी। स्थानीय नागरिकों ने तमाम आन्दोलन भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी महाराज की सरकार बनी तो मैंने मजबूत पैरवी किया और नगर पंचायत का गठन कराया। नगर पंचायत का पहला चुनाव है और सभी नगरीय सुविधाएं धरातल पर उतारनी है। इसके लिए नगर पंचायत हैंसरबाजार धनघटा में ट्रिपल इंजन की सरकार जरुरी है।

भाजपा प्रत्याशी रिंकू मणि के पति और वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि ने कहा कि पूज्य योगी जी ने जनता को नगर पंचायत की सौगात दे दिया है। अब जनता की बारी है और जनता भाजपा प्रत्याशी रिंकू मणि को ऐतिहासिक मतों से विजई बनाने का मूड बना चुकी है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का समुचित विकास सिर्फ भाजपा ही करा सकती है। 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं का समर्थन भाजपा प्रत्याशी के साथ है।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस ने भी किया एरिया फ्लैग मार्च

संबंधित समाचार