संत कबीर नगर : अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस ने भी किया एरिया फ्लैग मार्च
अमृत विचार, संत कबीर नगर । स्थानीय निकाय चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। जनपद में द्वितीय चरण 11 मई को होने वाले चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक धर्मसिंहवा अनिल कुमार के नेतृत्व में धर्मसिंहवा कस्बे में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गई।
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया व लोगों से संवाद कर भयमुक्त होकर मतदान की अपील की गई। साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।
ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : पवन छापड़िया को मिल रहे समर्थन से विरोधियों में बढ़ी बौखलाहट
