Pilibhit: समारोह से वापस आ रही महिला को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने किया पथराव
पांच साल की मासूम घायल, पुलिस ने वाहन को पकड़ा
पूरनपुर, अमृत विचार। शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान रिश्तेदारों से मिलने जा रही महिला को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि पांच वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने पथराव किया। गुस्साए लोगों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस का घेराव किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पोंटा खमरिया निवासी फूल बानो पत्नी परवेज की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में रिश्तेदारी है। रविवार को वह शादी समारोह में शामिल होने शेरपुरकला में आई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद वह वापस घर लौट रही थी। उसके साथ उसके पांच वर्षीय पुत्री उजान साथ में थी।
उसकी पूरनपुर में रिश्तेदारी है। जिनसे वह अपने रिश्तेदारों से मिलने नगर में आ रही थी। इसी दौरान नगर के भगवंतापुर चुंगी के पास तेज रफ्तार से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी साथ उजान गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे को लेकर खलबली मच गई। टक्कर मार कर भाग रहे वाहन को सूचना मिलने पर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। गुरू ग्रंथ रखी गाड़ी पर पथराव कर चालक व सेवादार को जमकर पीटा। उसके बाद दर्जनों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस का घेराव किया। इसको लेकर काफी देर तक कोतवाली में गहमागहमी बनी रही। हादसे को लेकर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।
मामले की सूचना मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों को दी गई तो उनमे कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एकाएक हुई घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वाहन एक कारसेवा का बताया जा रहा है।
कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पूर्व चेयरमैन राजीव अग्रवाल टीटी ने दे दिया निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंका कौशिक को आशीर्वाद...जानिए पूरा मामला
