UP By-Election : स्वार और छानबे में आज शाम थम जायेगा चुनाव प्रचार, 10 मई को होगी वोटिंग
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को वोटिंग होगी। इसके लिए पार्टियों की तरफ से हो रहा चुनावी प्रचार सोमवार शाम 6 बजे के बाद थम जाएगा। इस दोनों सीटों पर मतगणना के बाद 13 मई को नतीजों की घोषणा होगी। बताते चलें कि छानबे विधानसभा सीट अपना दल-एस के विधायक राहुल कोल के निधन के बाद रिक्त हुई थी। जबकि स्वार सीट के विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। इन दोनों ही सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपना दल -एस के प्रत्याशियों को समर्थन दिया है।
ये भी पढ़ें -UP Nikay Chunav 2023 : दूसरे चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयुक्त ने दिए निर्देश
