बरेली: टोल प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नौगमा गांव का रहने वाला 22 वर्षीय रमन खेती किसानी करता था, जिसके परिवार में पत्नी विमलेश और बच्चा है। वहीं रविवार को रमन किसी काम से खिरिया जा रहा था। इस दौरान गांव के पास ही फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही रमन की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक पिकअप गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: 8711 किसानों के फसलों के नुकसान की होगी भरपाई

 

संबंधित समाचार