एक्साइड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 181 करोड़ रुपये पर 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। बैटरी बनाने वाली एक्साइड इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 181 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,953 करोड़ रुपये था। इसका कारण अनुषंगी इकाई एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. की बिक्री से एक बारगी प्राप्त होने वाली आय थी।

एक्साइड इंडस्ट्रीज की परिचालन आय 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,677 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,523 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 823 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,357 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय आलोच्य वित्त वर्ष 15,078 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 12,789 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2022-23 के लिये एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर दो रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

ये भी पढ़ें : हाई कोर्ट ने महिला से सहमति से संबंध का हवाला देकर बुजुर्ग को बलात्कार के आरोप से मुक्त किया 

संबंधित समाचार