मुरादाबाद : कोरबाकू गांव में आंसुओं के सैलाब में दफन किए आठ शव, कब्रिस्तान में उमड़ी भीड़
खैरखाता हादसा: एक कंधे पर बीवी व दूसरे पर उठाया मासूम बेटे का जनाजा
मुरादाबाद/भोजपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के कोरबाकू गांव में सोमवार की सुबह दुखों की चादर में लिपटी रही। सन्नाटे में गांव में ग्रामीण कातर नजरों से एक दूसरे को सिर्फ निहार रहे थे। सभी की आखों मानों महज एक सवाल पूछ रही हों। सड़क हादसे में जिस एक परिवार ने अपने आठ सदस्यों को एक झटके में गंवा दिया, वह दफीने का दर्द भला कैसे झेल पाएगा। बीवी व बच्चे के जनाजे को एक साथ कंधे पर उठाने की हिम्मत भला कोई कैसे कर सकेगा? दो नाबालिग बेटियों को कोई पिता एक साथ मिट्टी कैसे देगा? ऐसे दर्जनों सवालों का एक साथ सामना कर रहे ग्रामीण दुखी परिवार के साथ खड़े थे।
कब्रगाह में उमड़ी भीड़ आड़े वक्त में पीड़ितों को ढांढस बंधाने में जुटी रही। कोरबाकू निवासी शब्बीर अहमद के घर रविवार की सुबह खुशियों का डेरा था। रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र स्थित खेमपुर गांव में रहने वाले उनके बहनोई अंसार हुसैन की बेटी का निकाह था। शब्बीर का पूरा परिवार उनकी भांजी की शादी में शामिल होने की तैयारी कर रहा था। पिकअप में भरकर परिजन खेमपुर रवाना हुए।
वाहन में कुल 23 लोग सवार थे। इसमें महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे पिकअप वाहन भगतपुर थाना क्षेत्र में खैरखाता गांव के पास पहुंचा था। दलपतपुर-काशीपुर रोड पर सामने से आई कैंटर (डीसीएम) ने पिकअप में टक्कर मारी। ग्रामीणों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड्ड में गिरी। खैरखाता के ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
हादसे में कुल 10 लोगों ने दम तोड़ा। इनमें से आठ मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। जबकि, 10 वां मृतक कटघर का रहने वाला पिकअप चालक था। जबकि 13 घायलों का उपचार महानगर के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी जारी है। सोमवार को सुबह सभी आठ शव कोरबाकू गांव पहुंचे। शब्बीर अहमद के घर पहले से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा थी।
आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंचे। आठ शव एक साथ देख ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए। चीख पुकार के बीच शवों का दफीना कराने की कोशिश शुरू हुई। भोजपुर पुलिस के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। सुबह 11 बजे सभी आठ शव एक साथ कब्रिस्तान में गमगीन माहौल के बीच सुपुर्द-ए खाक किए गए। सड़क हादसे ने इस्तेखार व सुलेमान को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में इस्तेकार की बीवी आसिफा व तीन वर्षीय पुत्र बिलाल की मौत हो गई।
जबकि सुलेमान ने अपनी 14 वर्षीय बेटी दानिया व सात वर्षीय बुशरा को एक साथ खो दिया। दिल पर भारी बोझ लेकर हादसे के दौरान बिखरे अरमानों को सहेजते हुए उन्होंने परिजनों का दफीना किया। जिन आठ लोगों के शवों का एक साथ दफीना हुआ, उसमें आसिफा पत्नी इस्तेकार, हनीफा पत्नी इकरार, दानिया पुत्री सुलेमान, बिलाल पुत्र इस्तेकार, जुबेर पुत्र मुन्नन, मुनीजा पुत्री छोटे, हुकूमत पुत्र शब्बीर, मुशरा पुत्री अब्बास व बुशरा पुत्री सुलेमान का नाम शामिल रहा।
हादसे की जांच में कैंटर के चालक की निकली गलती
मुरादाबाद। खैरखाता गांव में हुए हादसे में की सच्चाई सामने आयी है। संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों की जांच में कैंटर चालक की गलती मिली है। उसके खिलाफ भगतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित होगा। कैंटर चालक के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
रविवार दोपहर भगतपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे की एआरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि इस दर्दनाक हादसे में कैंटर चालक की गलती से 10 लोगों की मौत हुई। रिपोर्ट के अनुसार कैंटर संख्या यूपी 21 सीटी-8190 का चालक गलत दिशा से काफी तेजी से वाहन लेकर आ रहा था। जिसके चलते हादसा हुआ। जिसके बाद मौके से फरार अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। आरटीओ (प्रशासन) भीमसेन ने बताया कि कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।
हैरत में डालता है विभाग के अधिकारियों को कैंटर चालक का नाम मालूम न होना : हादसे का मुख्य कारण कैंटर व उसके चालक की गलती मानने वाले संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों को चालक का नाम व पता न मालूम होने का तर्क गले नहीं उतर रहा।
विभागीय रिकार्ड को चेक कर उसकी कुंडली सामने लाने की बजाय अधिकारी यह कहकर बच रहे हैं कि ऑनलाइन एप पर वाहन संख्या डालने पर केवल रजिस्ट्रेशन की स्थिति पता चल रही है। वाहन के मालिक और चालक का विवरण नहीं है। ऐसे में अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना पड़ा। क्योंकि, कैंटर चालक हादसे के बाद से फरार है। वह अपने साथ गाड़ी के सभी कागजात भी ले गया। वाहन में कोई अभिलेख नहीं मिले।
ये भी पढ़ें:- बरेली: फर्जी बैनामा करा स्टेनोग्राफर की पत्नी से हड़पे 14 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
