नौका हादसा : केरल पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

तिरुवनंतपुरम।  केरल पुलिस ने रविवार शाम को मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में हुए नौका हादसे के मामले में जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है। इस हादसे में 22 लोग मारे गए हैं। यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने एक आदेश जारी कर मलप्पुरम जिला पुलिस प्रमुख सुजीत दास एस. को टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा।

तानुर के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) वी. वी. बेन्नी, तानुर थाना प्रभारी जीवन जॉर्ज और कोंडोट्टी, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) भरत रेड्डी विशेष जांच टीम में शामिल अन्य सदस्य होंगे। बयान के अनुसार, जांच उत्तर जोन के महानिरीक्षक (आईजी) नीरज कुमार गुप्ता की निगरानी में की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) को जांच पूरी करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में सोमवार को न्यायिक जांच की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था कि केरल पुलिस का विशेष जांच दल भी मामले में जांच करेगा। नौका रविवार को शाम करीब साढ़े सात बजे थूवलथीरम तट के निकट डूब गई थी। जिले के अधिकारियों के अनुसार, हादसे में मारे गए लोगों में से 15 नाबालिग हैं जिनकी उम्र आठ महीने से लेकर 17 वर्ष तक है और बताया जाता है कि नौका में 37 लोग सवार थे। 

ये भी पढ़ें : भारत ऊर्जा बदलाव को बढ़ावा देने के कई उपाय कर रहा है: बीईई महानिदेशक

संबंधित समाचार