जयपुर: चयन बोर्ड ने की 46 कांस्टेबल की चयन सूची जारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। 13वीं बटालियन आरएसी (जेल सुरक्षा), जयपुर में कॉन्स्टेबल सामान्य की भर्ती वर्ष 2021 में पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों में से रिक्त रहे 46 पदों के लिए गठित चयन बोर्ड द्वारा 46 कांस्टेबल सामान्य की चयन सूची जारी की गई है।

ये भी पढ़ें - मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप से 16 पीड़ितों को 68 लाख रुपये का हुआ भुगतान

13वीं बटालियन आरएसी (जेल सुरक्षा), जयपुर के कमांडेंट लक्ष्मणदास ने बताया कि रिव्यु चयन बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा एवं राजस्थान पुलिस की वेबसाइट ूूू.चवसपबम.तंरंेजींद.हवअ.पद पर उपलब्ध हैं।

चयन सूची में अंकित अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतु अपने समस्त मूल दस्तावेज तथा उनकी स्वयं द्वारा प्रमाणित दो दो प्रतियों के साथ वेबसाइट पर उपलब्ध नामों की सूची के सम्मुख अंकितानुसार तिथि 29 एवं 30 मई 2023 को प्रातः 7 बजे 13वीं बटालियन आरएसी रामगढ़ रोड चौनपुरा जयपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - चेन्नई: CM स्टालिन ने किया अन्नामलाई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर

संबंधित समाचार