बरेली: धूप के साथ बढ़ा वोट डालने का पारा, बारी आने के इंतजार में खड़े मतदाता
बरेली, अमृत विचार। जिले में सुबह 10 बजे तक केवल 13% मतदान हुआ था लेकिन जैसे-जैसे धूप बढ़ती गई वोट डालने का पारा बढ़ने लगा है। कड़ी धूप में लाइन में लग कर लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं वोट डालने के लिए पर्ची बनवाने वालों की भीड़ देखी जा रही है। कई जगह इंतजार कर जब वोटर थक गए तब वह जमीन पर ही बैठ गए। वहीं इस दौरान कुछ महिलाएं गश खाकर गिर गईं। मतदान स्थल पर भी अब काफी भीड़ नजर आने लगी है। पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन व पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन परिवार के साथ वोट डालने तहसील पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। 11 बजे तक सदर तहसील में 16.14 फीसदी वोट पड़े हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी पर वोट डालने का लगाया आरोप, मचा हंगामा
