जापान में अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा, अमेरिका कभी ‘चूक’ नहीं कर सकता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

निगाता (जापान)। दुनिया के सात अमीर देशों (जी 7) के नेताओं की बैठक गुरुवार को यहां शुरू हुई। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि अमेरिका में ऋण सीमा को लेकर गतिरोध और संभावित चूक का खतरा मंडरा रहा है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है।

अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि निगाता (जापान के समुद्र तट पर एक बंदरगाह शहर) में उनकी शीर्ष प्राथमिकता दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में राष्ट्रीय ऋण पर गतिरोध को लेकर भरोसा बहाल करने पर होगी।

 उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चूक (डिफॉल्ट) की कल्पना नहीं की जा सकती। अमेरिका कभी चूक नहीं कर सकता। यह एक बड़ी आपदा या तबाही होगी।’’ जापान में येलेन अपने समकक्षों को हाल में अमेरिका में बैंक डूबने को लेकर भरोसा दिलाने का प्रयास करेंगी। अमेरिका में बैंकों की विफलता से वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए जोखिम पैदा हुआ है।

ये भी पढ़ें:- व्हाइट हाउस में नयी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं : Neera Tanden

संबंधित समाचार