बरेली सिटी स्टेशन पर लगेंगी स्वचलित सीढ़ियां और लिफ्ट
अमृत भारत स्टेशन के जरिए शुरू हुआ सिटी पर कार्य, प्लेटफार्म नंबर चार को लो लेवल से किया जा रहा हाई लेवल
बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर रेल मंडल के 17 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत संवारने के लिए चयनित किया गया है। इन स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत सिटी स्टेशन पर काम शुरू हो गया है। शुरुआत में प्लेटफार्म नंबर चार को लो लेवल से हाई लेवल करने का काम शुरू किया गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: दो दिन में 17 बच्चे आए डायरिया की चपेट में
इसके अलावा स्टेशन पर मौजूद एसएस समेत तमाम कार्यालयों की लेवलिंग की जाएगी। इन कार्यालयों को प्लेटफार्म के लेवल में लाया जाएगा। स्टेशन पर लिफ्ट और स्वचलित सीढ़ियों की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन को संवारने का काम रेल की गति शक्ति यूनिट के द्वारा किया जा रहा है।
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन की तस्वीर बदली जानी है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए होती थी। लिहाजा यहां दो स्वचलित सीढ़ियां और एक लिफ्ट लगाई जाएगी। जिसमें प्लेटफार्म नंबर एक पर एक और दो और तीन नंबर पर एक स्वचलित सीढ़ी लगाई जाएगी। प्लेटफार्म नंबर चार पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी।
बरेली सिटी स्टेशन पर मौजूद स्टेशन अधीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक, बुकिंग आदि कार्यालय फिलहाल प्लेटफार्म से नीचे हैं। अधिकारियों की माने तो इनको प्लेटफार्म के लेवल में लाने का काम किया जायेगा। स्टेशन का मुख्य द्वार पहले के मुकाबले और भी अधिक भव्य होगा इसके लिए पे एंड यूज शौचालय को भी तोड़ना पड़ेगा।
सिटी स्टेशन पर होटल बनाने की तैयारी: बरेली सिटी स्टेशन पर सर्क्युलेटिंग एरिया में खाली पड़ी जगह यात्रियों के ठहरने के लिए रेल प्रशासन की एक होटल बनाने की योजना है। जिसे निश्चित समय के लिए संचालन को किसी निजी एजेंसी को ठेके पर दिया जाएगा। होटल का निर्माण भी निजी एजेंसी को करना पड़ेगा। अधिकारियों के मुताबिक होटल में थ्री स्टार स्तर की सुविधाएं मिलेंगी।
इज्जतनगर रेल मंडल के तहत आने वाले 17 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। बरेली सिटी स्टेशन पर भी कई काम किये जाने हैं। मंडल के इस प्रमुख स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं आने वाले दिनों में मिलेंगी।- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी
ये भी पढ़ें - बरेली: बंथरा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से 17 ट्रेनें आज रहेंगी निरस्त
