वाराणसी निकाय चुनाव: गंगापुर नगर पंचायत से भाजपा की स्नेहलता को मिली जीत, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्नेहलता सेठ गंगापुर नगर पंचायत से 301 मतों से विजयी हुईं। इसकी अधिकारिक घोषणा बाकी है।  उनकी जीत की जानकारी मिलते ही कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त जोश भर गया। ढोल नगाड़ों के साथ लोग नाचने लगे। 

इसके बाद प्रत्याशी के पति संतोष सेठ निर्वाचन पत्र लेने रवाना हो गये। कुल दस राउंड की मतगणना के बाद नगर पंचायत गंगापुर बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी स्नेहलता सेठ को 2182 मत मिले। वही दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गीता यादव को 1881 मत मिला। इस तरह से बीजेपी प्रत्याशी स्नेहलता सेठ 301 मतों से विजयी हुईं।

वहीं नगर निगम चुनाव की मतगणना में भाजपा मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी के जीत की ओर अग्रसर होने से खुश कार्यकर्ता और नेता मतगणनास्थल पहड़िया गेट नम्बर तीन के पास जश्न मनाने लगे। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नही रहा। 

इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल और महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, ओमप्रकाश ओझा, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचे। विजयी भाजपा पार्षद भी पहुंचते रहे और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया जाता रहा। 

ढोल नगाड़ों की थाम पर जश्न के साथ मिष्ठान वितरण हो रहा था। रह-रहकर हर-हर महादेव के उद्घोष गूंजते रहे। विजयी बीजेपी प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने के दावे कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:-गोंडा निकाय चुनाव: मतगणना स्थल पर धरने पर बैठे भाजपाई, बैलेट बाक्स खुला होने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार