हल्द्वानी: पाठ्यक्रमों से हटाया जाए औ से औरत शब्द

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन भेजकर स्कूलों के पाठ्यक्रमों से औ से औरत शब्द हटाने की मांग की है। कहा कि अरबी गुलामी की मानसिकता से ग्रसित मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक औरत शब्द पर देश में प्रतिबंध लगना चाहिए।

शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के माध्यम से संस्था पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू ने कहा कि अरबी में औराह या औरत का मतलब महिला का गुप्तांग होता है। देश के स्कूलों में बच्चों को बचपन से ही मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक औ से औरत शब्द की पढ़ाई कराई जा रही है।

जिससे बच्चे अरबी गुलामी की मानसिकता से ग्रसित हो रहे हैं। ऐसे में स्कूलों के पाठ्यक्रमों से औरत शब्द को हटाकर मातृशक्ति के सम्माननीय शब्द का प्रयोग किया जाना चाहिए, जिससे मातृशक्ति की गरिता में कोई ठेस न पहुंचे। ज्ञापन देने वालों में कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, पूजा लटवाल, रितिक साहू, प्रीती आर्या, संदीप यादव, राजेश साहू, रोहतास प्रजापति, मुकेश बिष्ट, अमन कुमार, सुशील राय, मुकेश कुमार, सूरज कुम्हार आदि शामिल थे।

 

संबंधित समाचार