Kanpur में प्रेमी तो Unnao में प्रेमिका ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखा मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं विशाल के पास जा रही हूं…
कानपुर में प्रेमी के फांसी लगाने के बाद उन्नाव में प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कानपुर में प्रेमी के फांसी लगाने के बाद उन्नाव के पोनी रोड में होटल के कमरे में बुक कराने के बाद प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका ने सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं विशाल के पास जा रही हूं।
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुरम निवासी एक युवती के पुरुष मित्र ने दो दिन पहले सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद रविवार को युवती ने पोनी रोड स्थित एक होटल में कमरा बुक किया और सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली। काफी देर कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव फंदे से नीचे उतरवाया और परिजनों को जानकारी दी। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया।
अंबिकापुरम निवासी रमेश द्विवेदी की बेटी मानसी (26) उन्नाव आवास विकास स्थित एचडीबी बैंक में लोन डिपार्टमेंट में काम करती थी। उसकी कानपुर गोविंद नगर निवासी विशाल द्विवेदी से मित्रता थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर रखी थी। मानसी के परिजन शादी के लिये राजी थे लेकिन विशाल की मां शादी से इंकार कर रही थी। जिस पर विशाल ने शुक्रवार को कानपुर में फांसी लगा ली थी।
विशाल की मौत से मानसी सदमे में आ गई और रविवार सुबह साढ़े 10 बजे घर से किसी काम पर जाने की बात कह निकली। इसके बाद वह पोनी रोड गुप्ता मार्केट स्थित होटल पहुंची। जहां उसने एक कमरा लिया और कमरे में जाकर मैनेजर करुणा शंकर शुक्ला से बोली कि मेरे कुछ मिलने वाले आ रहे हैं, हम थोड़ी देर आराम करेंगे। जिस पर उसने कमरा अंदर से बंदकर सुसाइड नोट लिखा और पंखे के सहारे फांसी लगा जान दे दी।
करीब दो घंटे तक दरवाजा नहीं खुला तो मैनेजर को शक हुआ और उसने दरवाजा खटखटाया। आहट न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल अवनीश सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने दरवाजा तुड़वाया तो उसका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने उसके पास से मिले कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा है।
फांसी लगाने से पहले हाथ की नस काटने का किया था प्रयास
मानसी के शव के पास एक देशी शराब की बोतल रखी मिली। इसके साथ उसके पास ब्लेड भी रखी थी। मानसी ने फांसी लगाने से पहले अपने हाथ की नस काटने का भी प्रयास किया था। जिससे उसके हाथ में कट के निशान भी मिले।
सुसाइड नोट में लिखा मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं विशाल के पास जा रही हूं
मानसी के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने लिखा कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना। मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। मैने विशाल से सच्चा प्यार किया था, उसके जाने के बाद मैं उसके बिना नहीं रह सकती हूं।
