प्रयागराज : असद ने तोहफे में दिया था आईफोन, अतीक के वकील ने शेयर की उमेश पाल की लोकेशन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। वकील ने उमेश पाल की मुखबिरी की बात कबूल कर की है। खान सौलत हनीफ ने बताया है कि उमेश पाल की हत्या से पहले उसे एक आईफोन दिया गया था। इसी फोन के जरिये वो अतीक गैंग के संपर्क में रहकर सारी जानकारी देता रहता था।

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। वकील ने हत्याकांड की साजिश में शामिल होने की बात कबूल किया है। वकील ने बताया कि 24 फरवरी को उमेश पाल की लोकेशन शूटर तक पहुंचाया था। उसने हत्याकांड से पहले अपने मोबाइल से उमेश पाल के कचहरी से निकलने की जानकारी अतीक और असद को दी थी। खान सौलत हनीफ ने फोन से बताया था कि उमेश पाल अपनी कार से कचहरी से निकल चुका है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक खान सौलत हनीफ ने पुलिस ने पूछताछ में उमेश पाल की मुखबिरी की बात बताई है। खान सौलत हनीफ ने बताया है कि उमेश पाल की हत्या से पहले असद ने उसे एक आईफोन भी दिया था। इसी आईफोन के फेसटाइम ऐप के जरिए वह अतीक, अशरफ, असद, शाइस्ता और गैंग के अन्य सदस्यों के सम्पर्क में रहकर बात करता था। यही नहीं वारदात वाले दिन 24 फरवरी को उसने इसी फोन से उमेश पाल के कचहरी से निकलने की सूचना अतीक और असद को दी थी।


न्यायिक आयोग ने 21 पुलिसकर्मियों को दिया नोटिस 
अतीक अहमद और अशरफ की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को न्यायिक आयोग ने नोटिस जारी किया है। न्यायिक आयोग ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को लिखित बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। पहले भी कुछ पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा चुकी है। अब अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ होगी साथ हो उन सभी का लिखित बयान दर्ज किया जाएगा। बता दें कि काल्विन अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए पहुंचे अतीक और अशरफ की तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें - Lucknow Breaking News : CMS संस्थापक जगदीश गांधी की पत्नी पर छात्र को पीटने का आरोप, Video Viral 

संबंधित समाचार