अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें . डॉ अरुण कुमार दुबे 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित करते जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे।

मुरादाबाद, अमृत विचार।  जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में गुरुवार को नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को महापुरुषों के प्रेरणास्रोत व अनुकरणीय विचारों से प्रेरित किया गया। नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम में प्रार्थना सभा में जिले के डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे ने अपने प्रेरक विचारों से सभी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन कियाl जिला विद्यालय निरीक्षक का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कुलदीप बरनवाल ने किया।

डॉ. कुलदीप बरनवाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए हमारे जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरूरी होता है। इसीलिए कहा गया है कि अनुशासन जीवन को महान बनाता है। आप सभी के व्यवहार, रहन-सहन, खान-पान, शिक्षा, पहनावा, भाषा आदि में अनुशासन जरूर दिखाई देना चाहिए।  

जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि इस उम्र में बच्चों में भटकाव की समस्या रहती है। ऐसे में इन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। ताकि यह बच्चे सही मार्ग पर चलते हुए एक अच्छा नागरिक बन सकें। जिसके लिए उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रार्थना सभा में भारत के महान विभूतियों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया जाए। जिनसे बच्चे प्रेरणा लेकर अच्छा इंसान बन सकें। जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।  

बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि असफलता या विषम परिस्थितियों से घबराकर हार मानने के बजाय उससे सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि किस तरह से एक गरीब बालक अपनी लगन और मेहनत से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति तथा मिसाइल मैन बने। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य वीरेश कुमार गौतम, ऊदल सिंह, डॉ सुनीत गिरी, अरविंद मोहन पांडे, राजीव कुमार, आफ ताब हसन, राम क्रेष सिंह, आशु शाह व समस्त सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : डेंगू की रोकथाम के लिए निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

संबंधित समाचार