बरेली: विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए शिविर का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बिशप कॉनराड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कैंट, बरेली में ग्रीष्मकालीन शिविर का फीता काटकर सिस्टर जयंवनती और सिस्टर नाताल ने शुभारंभ किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य फादर भरत ने कहा कि इस शिविर का आयोजन दिनांक 16 से 26 मई तक होने जा रहा है। इस कैम्प में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिये अनेक गतिविधियों का प्रशिक्षण स्कूल प्रांगण में ही प्रदान किया जाएंगे। जिनमे योगा, टेबल टेनिस, स्केटिंग, बास्केटबॉल, जुडो कराटे, मार्शल आर्ट, भारतीय तथा शास्त्रीय नृत्य, म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट की बोर्ड, गिटार, आर्ट एंड क्राफ्ट, जिम्नास्टिक, इंग्लिश स्पीकिंग, वैदिक गणित तथा अन्य अनेक कलाओं में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्इहोंने कहा कि विभिन्न कलाओं के प्रशिक्षण के लिये संस्थान के योग्य शिक्षकों के अतिरिक्त 6 बाह्य प्रशिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें मोहम्मद सलमान- बास्केटबॉल, निखिल सेठ - खो- खो, सुनील वर्मा - जिम्नास्टिक, हरीश पाल - त्याक्योंडो, मोहम्मद कुमार - बास्केटबॉल और सैफ मालिक - नृत्य में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे। आपके श्रेष्ठ मार्गदर्शन में छात्र छात्राएं अपनी रुचि अनुसार उपरोक्त कलाओं में निपुणता प्राप्त कर पाएंगे। आज कैम्प के पहले दिन बच्चें उत्साहित थे। लगभग 1000 विद्यार्थी संस्थान द्वारा संचालित दस दिवसीय शिविर में पूर्ण जोश, उमंग व उत्साह का अपनी छिपी प्रतिभा को उभारने और निखारने में प्रयासरत होंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: मूक बधिर महिला को दहेज के लिए पीटते हैं ससुराल वाले, SSP से की शिकायत

संबंधित समाचार