मुरादाबाद : कटघर में मकान मालिक से विवाद में किराएदार ने चलाई गोली

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

छज्जे पर खड़े दूसरे किराएदार के 10 साल के बेटे को लगी गोली, दो नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात मकान मालिक से विवाद के दौरान किराएदार ने फायरिंग कर दी। इस दौरान मकान के छज्जे पर खड़े दूसरे किराएदार के 10 साल के बेटे को छर्रे लग गए, जिससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर घायल बच्चे की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना कटघर के जाहिद नगर निवासी तहसीन पुताई का काम करता है। वह पत्नी और बच्चों के साथ किराये के मकान में रहता है। तहसीन की पत्नी मुमताज जहां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात उसके पड़ोस में रहने वाला दूसरा किराएदार अरबाज अपने दोस्तों को लेकर आया था। इस बीच मकान मालिक गुलिस्तार का बेटा शाकिब उनका विरोध करने पहुंचा तो झगड़ा हो गया। 

पीड़िता का 10 साल का बेटा जुबैर भी उस समय छज्जे पर खड़ा था। आरोप है कि विवाद के दौरान अरबाज और उसके साथी ख्वाजा नसीम ने तमंचा निकाल कर शाकिब को निशाना बनाकर फायर कर दिया। गोली के छर्रे जुबैर को लगे और वह घायल होकर गिर गया। 

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घायल जुबैर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। एसएचओ कटघर राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अरबाज और ख्वाजा नसीम के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें . डॉ अरुण कुमार दुबे 

संबंधित समाचार