संभल : बिजली समस्या को लेकर एक्सईएन दफ्तर आए किसानों पर गार्ड ने तानी बंदूक, हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

विरोध में धरना-प्रदर्शन करते हुए किसानों ने उठाई गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पुलिस और एसडीओ द्वितीय ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया

एक्सईएन दफ्तर में धरना-प्रदर्शन करते भाकियू पदाधिकारियों से बात करते एसडीओ

संभल, अमृत विचार। बिजली विभाग के एक्सईएन कार्यालय में बिजली समस्या लेकर पहुंचे किसानों पर गार्ड ने बंदूक तान दी। किसानों के साथ अभद्रता करते हुए बाहर निकाल दिया। सूचना पर पहुंचे भाकियू असली अराजनैतिक के पदाधिकारियों जमकर हंगामा किया। धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए गार्ड को हटाने की मांग उठाई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीओ द्वितीय ने भाकियू पदाधिकारियों और किसानों को किसी तरह समझाया। एक्सईएन ने बुधवार को मामले में वार्ता करने की बात कही।

असमोली क्षेत्र में ऐंचौड़ा कम्बोह फीडर से जुड़े गांव हरिपुर मिलक में बिजली समस्या को लेकर मंगलवार को तमाम किसान एक्सईएन दफ्तर पहुंचे। एक्सईएन योगेंद्र सिंह कार्यालय में नहीं थे। इस पर गार्ड ने किसानों से जानकारी ली। किसानों ने एक्सईएन का इंतजार करने या फिर मोबाइल नंबर देने की बात कही। इसी को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि गार्ड ने किसानों पर बंदूक तान दी और अभद्रता करते हुए उन्हें कार्यालय से बाहर निकालने लगा। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। किसानों ने पूरे मामले की जानकारी भाकियू असली के पदाधिकारियों को दे दी। 

इस पर भाकियू असली के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी, अर्जुन सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों के साथ किए व्यवहार को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। कार्यालय में ही धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मामले की जानकारी होने पर एक्सईएन ने एसडीओ द्वितीय सुरेंद्र सिंह को मौके पर भेजा। उन्होंने भाकियू पदाधिकारियों और किसानों से बात करके किसी तरह मामला शांत किया।

एक्सईएन आज करेंगे किसानों से वार्ता
एसडीओ द्वितीय ने बताया कि एक्सईएन शहर से बाहर हैं। इसीलिए जो भी समस्या है उसे लेकर बुधवार को वार्ता की जाएगी। काफी देर तक चली बातचीत के बाद भाकियू पदाधिकारी इस पर सहमत हो गए। भाकियू असली के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि किसानों के साथ गार्ड ने अभद्रता और धक्कामुक्की की। उन पर बंदूक तान दी। इस मामले में एक्सईएन बुधवार को दोपहर तीन बजे वार्ता करेंगे। इसमें गार्ड को हटाने के साथ ही संबंधित किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई जाएगी।

बिजली नहीं मिलने से सूख रही फसलें
गांव हरिपुर मिलक के किसान नरेश कुमार ने बताया कि ऐंचौड़ा कम्बोह फीडर से बिजली आपूर्ति ठीक नहीं हो रही है। बिजली नहीं मिलने के कारण फसलें सूख रही हैं। किसान परेशान हैं। किसानों ने एक्सईएन से फीडर से सरकार के आदेश अनुसार बिजली आपूर्ति सुचारू कराने की मांग उठाई।

किसानों से वार्ता करने के लिए गए थे। उनकी समस्याओं के बारे में एक्सईएन को भी जानकारी दी गई है। इस संबंध में बुधवार को एक्सईएन और किसानों के बीच वार्ता होनी है।-सुरेंद्र सिंह, एसडीओ द्वितीय

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कटघर में मकान मालिक से विवाद में किराएदार ने चलाई गोली

संबंधित समाचार