Amrit Vichar Impact : अमेठी में दरिंदगी का शिकार हुई थी युवती, आरोपियों के खिलाफ केस हुआ दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अमेठी । अमेठी की एक युवती से प्रयागराज में एक व्यवसाई ने बीमा करवाने के बहाने उसे लेटे हनुमान जी के मंदिर के पास 12 मई को बुलाया था। वहां अपने अन्य दो साथियों के साथ उसका अपहरण कर लग्जरी कार से प्रतापगढ़ के तरफ चले गए थे। चलती कार में बारी-बारी से दुष्कर्म करने के बाद उसे कार से प्रतापगढ़ के चिलबिला में गेट खोलकर गिरा दिया था। घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंगा। 14 मई को जब पीड़िता ने घटना की जानकारी एसपी को दी तो जांच के नाम पर उसे टरका दिया गया था। अमृत विचार ने खबर को मंगलवार के अंक में चलती कार में युवती से गैंगरेप शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की तो कुम्भकर्णी नींद में सोई पुलिस की नींद टूटी और मंगलवार को ही एक नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

766

अमेठी जिले की रहने वाली एक युवती प्रयागराज में एक बीमा कंपनी में सलाहकार के रूप में पॉलिसी का काम करती है। प्रयागराज के सिविल लाइन में ज्वेलरी की दुकान करने वाले राहुल ने 12 मई की देर शाम युवती को फोन करके कहा कि हमारे दो साथी है जिन्हें पॉलिसी करवानी है। इन्हें अभी लेटे हनुमान जी के मंदिर के पास आकर पालिसी के बारे में समझा दो। राहुल के बुलाने पर युवती बताए गए स्थान पर पहुंची। कुछ देर बाद युवक अपने दो साथियों के साथ लग्जरी कार से आया और उसे झांसे में लेकर अपहरण कर प्रतापगढ़ की ओर चले गए। रास्ते में राहुल व उसके दोनों साथियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया फिर प्रतापगढ़ के चिलबिला के पास उसे बदहवास अवस्था में गेट का दरवाजा खोल चलती कार से धकेल दिया और वहां से राहुल व उसके साथी फरार हो गए। रात में ही इसकी सूचना पीड़िता ने डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी थी। पुलिस ने इलाज कराने के बाद उसे बिना कार्यवाही किये बैरंग वापस कर दिया था। काबिल प्रतापगढ़ पुलिस के सामने दरिंदो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पीड़िता रहम की भीख मांगती रही लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। 14 मई को जब पीड़िता ने घटना से एसपी को अवगत कराया तो जांच सीओ को मिली। एसपी के निर्देश पर सीओ ने कार्यवाही करने की बजाय पीड़ित युवती को सिपाही से तीन सौ रुपये दिलाकर प्रयागराज जाने के लिए फरमान जारी कर दिया।

घटना की क्रमवार जब अमृत विचार ने खबर मंगलवार के अंक में चलती कार में युवती से दुष्कर्म शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की तो कुम्भकर्णी नींद में सोई प्रतापगढ़ पुलिस की नींद खुली और मंगलवार को ही राहुल व उसके दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आरोपियों पर तरस खाकर कोतवाली पुलिस ने दर्ज एफआईआर में अपहरण की बात का कोई जिक्र नहीं किया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता को महिला कांस्टेबल कीर्ति के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा लेकिन किसी कारण वश मंगलवार को मेडिकल परीक्षण नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : अक्टूबर तक तैयार हो जाएगी रामलला की मूर्ति

संबंधित समाचार