अयोध्या: हाइवे पर एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, अयोध्या। लखनऊ हाइवे पर रौनाही थाना क्षेत्र के मुबारकगंज चौराहे पर एक एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बता दें कि मंगलवार की रात फैजाबाद शहर से लखनऊ की ओर जा रहे बाइक सवार मुबारकगंज चौराहे पर इस लेन से उस लेन जा रहे थे कि इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही एक सफेद एसयूवी से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर रौनाही थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बाइक सवार तीनों घायलों को सीएचसी भेजवाया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने तीनों को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मंगलवार की रात एंबुलेंस की मदद से सिपाही जयकुमार रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम पिलखावां निवासी करीब 60 वर्षीय दलित  रणदास पुत्र राजाराम और जमुनिया बाग निवासी 40 वर्षीय लल्लू पुत्र फत्ते तथा गुलफाम को लेकर आया था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशुतोष प्रताप सिंह ने परीक्षण के बाद लल्लू और रणदास को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक चालक गुलफाम पुत्र आशिक को मामूली चोट के चलते प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।

ये भी पढ़ें:- हरदोई: फेरे लेने से पहले दुल्हन ने शादी से फेरा मुंह

संबंधित समाचार