UP News : ग्रेटर नोएडा में बड़ी Raid, 300 करोड़ की MDMA ड्रग्स बरामद - 9 अफ्रीकी मूल के संचालक Arrest
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक बड़ी रेड में 300 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है। बताया जा रहा कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में एक फैक्ट्री पर मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा है। जिसमें 200 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है जो दवाओं की शक्ल में है। जबकि तकरीबन 100 करोड़ रुपये मूल्य का कच्चा माल भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि देश के कई राज्यों में इस प्रतिबंधित ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने अफ्रीकन मूल के 9 फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें -Jaunpur Court Firing : दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित
