चंपावत: बनबसा राष्ट्रीय राजमार्ग में मैक्स पलटने से एक की मौत, चालक समेत 8 यात्री घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

गंभीर रूप से दो घायलों को किया हायर सेंटर रेफर

यात्रियों को लेकर रुद्रपुर से पिथौरागढ़ जा रहा था वाहन

चंपावत, अमृत विचार। बुधवार को रुद्रपुर से सवारियों को पिथौरागढ़ ले जा रहा जा मैक्स वाहन जनपद चम्पावत के बनबसा के स्ट्रांग फार्म के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई जबकि चालक समेत 8 यात्री घायल हो गए जिन्हें बनबसा पुलिस टीम द्वारा टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में घायलों को लाया गया। जहां दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।

बताया जाता है कि मैक्स वाहन संख्या यूके 05 टीए 2764 रुद्रपुर से सवारियों को लेकर पिथौरागढ़ को जा रही थी। दिन में सुबह करीब 10:30 बजे बनबसा के स्टॉग फार्म के पास अचानक वाहन अनियंत्रित ढंग से राष्ट्रीय राजमार्ग में ही पलट गया।

इस हादसे में धारचूला, पिथौरागढ़ निवासी 45 वर्षीय नंद राम पुत्र प्रताप राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लालकुआं, हल्द्वानी निवासी 52 वर्षीय लक्ष्मी देवी पत्नी टीआर टम्टा, 25 वर्षीय कैलाश टम्टा पुत्र टीआर टम्टा, रामपुर, यूपी निवासी 27 वर्षीय आजाद पुत्र शज्जात, धारचूला निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र खान सिंह, एंचोली पिथौरागढ़ निवासी 52 वर्षीय मंजू तिवारी पत्नी कैलाश तिवारी, 24 वर्षीय योगेश तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी, वड्डा, पिथौरागढ़ निवासी 45 वर्षीय जयंती देवी पत्नी त्रिलोक सिंह और मुनस्यारी, पिथौरागढ़ व हाल निवासी रुद्रपुर 30 वर्षीय चालक बब्लू पुत्र इंदर राम बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर बनबसा थाने में तैनात एसआई कैलाश चंद्र जोशी पुलिस टीम व क्षेत्र के लोगों की मदद से घायलों को टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में लाए। सीएमएस डॉ़ घनश्याम तिवारी ने बताया कि गंभीर रुप से घायल मंजू तिवारीऔर कैलाश टम्टा को हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसआई जोशी ने बताया कि चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ।

 

संबंधित समाचार