बहराइच: नम आंखों से व्यापारियों और सह कर्मियों ने दी प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड को विदाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड राजेश कुमार सिंह का स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई के अवसर पर क्षेत्र वासियों एवं थाना कर्मियों ने फूलमाला से लादकर गाजेबाजे के साथ विदा किया। 

समारोह को संबोधित करते हुए लोकतंत्र सेनानी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि आपका कार्य व्यवहार सराहनीय रहा है गरीबों के साथ न्याय सज्जनों का संरक्षण तथा आरजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्वाई आपकी विशेषता रही है गाजा बाजा एवं फूलमाला से अभिभूत प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहाकि जरवलरोड थाने का कार्यकाल एवं क्षेत्रवासियों पुलिसकर्मियों का स्नेह अविस्मरणीय रहेगा। 

cats0-54

इसके अलावा कृष्ण कुमार गुप्ता, संजय राव, अशोक कुमार मिश्रा अन्ना पत्रकार जितेन्द्र सिंह  मो. शमीम अहमद, आदि वक्ताओं ने स्थानन्तरण प्रक्रिया को. सामान्य बताते हुए श्री सिंह के कार्य प्रणाली को सराहा। थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक आन्नद सिंह उपनिरीक्षक अनिल कुमार, पवन कुमार सिंह महिला आरक्षी शिवांनी त्रिपाठी दीक्षित ने भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर विदाई के अवसर पर थाना स्टाफ के आंखों से आंसू क्षेत्र के लोगों से आंसू निकल रहे थे इस अवसर पर डॉ अवधेश शर्मा कृष्ण कुमार गुप्ता संजय राव अरुण श्रीवास्तव आकाश दीक्षित राकेश राव पूर्व प्रधान जखौरा अर्जी स्राव गुड्डू सिंह श्यामू सिंह वीरभद्र सिंह मयंक प्रताप सिंह दुखहरण यादव प्रधान अरोड़ा प्रशांति गनोत्री मोहम्मद राशिद शमीम अहमद मोहम्मद शोएब बीटीसी रजी उद्दीन जोगिंदर सिंहक्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि, नागरिक, पुलिसकर्मी, पत्रकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-IAS Transfer: दो साल से जमे जिलाधिकारी दिनेश चंद्र का तबादला, मोनिका रानी बनीं बहराइच की नई डीएम 

संबंधित समाचार