अयोध्या: गर्मी की छुट्टी में बिना अनुमति जिला नहीं छोड़ सकते शिक्षक

अयोध्या: गर्मी की छुट्टी में बिना अनुमति जिला नहीं छोड़ सकते शिक्षक

अयोध्या/अमृत विचार। गर्मी की छुट्टी के दौरान परिषदीय स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाध्यापक बिना अनुमति जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मे परिवार सर्वेक्षण से लेकर यू-डायस एवं कायाकल्प के तहत पंचम चरण के जियो टैगिंग आदि का कार्य है। 
  
इसी के मद्देनजर स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, एवं कम्पोजिट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व सहायक अध्यापकों को निर्देश दिया है कि बिना अनुमति के वह मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी। वहीं अवकाश अवधि में भी स्कूल के अन्य कार्य निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां 20 मई से शुरू हो गईं हैं। शुक्रवार को गर्मी की छुट्टी से पूर्व शिक्षण कार्य का अंतिम दिन था। उन्होंने बताया कि आगामी 15 जून तक गर्मी की छुट्टियों का अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि उचित कारण पर अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- भाजपा के झूठे वादों से हर कोई परेशान